जौनपुर: वातावरण काे स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य: प्रधानाचार्य | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज में 1 अक्टूबर को गांधी जयंती के एक दिवस पूर्व उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में विद्यालय के एनसीसी के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक ने स्वच्छता जन जागरण हेतु रैली विद्यालय परिसर से होती हुई मुख्य मार्गो से वापस विद्यालय पर पहुंची इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने भी विद्यालय में सुंदर तरीके से साफ सफाई किया। जिसे देखकर सभी लोग चकित हो गए बच्चों को स्वच्छता के प्रति समर्पण का बहुत ही सुंदर दृश्य दिखा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प़काश सिंह कहा कि सरकार ही नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक प्राणी का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास के वातावरण काे स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। स्वच्छ वातावरण से मन मस्तिक भी स्वच्छ होता है और देश समाज में भी एक स्वच्छ वातावरण दिखता है। इस अवसर एन सीसी छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।