मुंबई डॉ. अनिल ने शिव धाम में चलाया स्वच्छता अभियान| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी, स्वच्छ भारत अभियान को मिल रही सफलता के बीच आज प्रख्यात समाजसेवी तथा एम्पल मिशन के अध्यक्ष डॉ. अनील काशी मुरारका द्वारा गोरेगांव पूर्व, राष्ट्रीय महामार्ग के पास स्थित शिव धाम (स्मशान भूमि) में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के चलते आज पूरे देश के लोग स्वच्छता के प्रति पूरी तरह से जागरूक दिखाई दे रहे हैं।
शिव धाम ऐसी जगह होती है, जहां पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन होता है। यही कारण है कि हमने इस स्थान पर स्वच्छता अभियान चलाया। ज्ञातव्य है कि इसी विषय को लेकर डॉ अनील काशी मुरारका ने कुछ वर्ष पहले एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी। बॉलीवुड की प्रख्यात अभिनेत्री कंगना राणावत ने इस फिल्म में काम किया था। इस फिल्म के अच्छे संदेश को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे ट्वीट किया था।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |