जौनपुर: पानी बनी तबाही प्राथमिक विद्यालय परिसर डूबा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विभाग के अला अधिकारी मूक दर्शक बने
तेजी बाजार जौनपुर। क्षेत्र का एक ऐसा विद्यालय जहां बरसात के दिनों के अलावा भी हलकी बारिस मे तालाब जैसी स्थिति बनी रहती है जहां नन्हे मुन्ने सैकड़ों बच्चांे को पठन पाठन में भारी कठिनाई उठानी पड़ती है।
क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय ठेगहां जो इंगलिश मिडियम के नाम से जाना जाता है वहां करीब डेढ़ सौ से अधिक बच्चो का नामांकन व पठन पाठन पांच अध्यापको द्वारा किया जाता है ठेंगहां की दलित व ब्रााह्मण बस्ती के बीच बना प्राथमिक विद्यालय परिसर की हल्की बारिस होते ही परिसर झील मे तब्दील हो जाता है जहां प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पाल व उनकी पत्नी समेत सभी पांच अध्यापक की तैनाती है।
विद्यालय के प्रवेश गेट से लेकर समूचे परिसर तक पानी का जमाव बरकरार है सहायक अध्यापक नागेन्द्र प्रताप मिश्र ने बताया कि विद्यालय में इण्टरलाकिंग होने के कारण पानी बाहर निकल नहीं पाता।
बच्चो के अभिभावक चन्द्रेज गौतम ,आल्हा ,शिवजीत गौतम का कहना है कि इंटरलाकिंग पर पानी जमा होने व काई पड़ने से किसी भी समय नन्हे बच्चो के साथ दुर्घटना घट सकती है। शिक्षा विभाग को चाहिए कि वे विद्यालय परिसर मे बलुई मिट्टी डालकर समुचित व्यवस्था करे !इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा धिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी का कहना है कि जल निकास की जल्द व्यवस्था पंचायत विभाग से कराई जायेगी।