जौनपुर: सरपतहां थाना परिसर में हुई शान्ति समिति की बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां, जौनपुर। सरपतहां थाना परिसर में दुर्गा-पूजा व दशहरा त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में सरपतहां थानान्तर्गत आने वाले सभी गांवों के दुर्गा पूजा समिति व राम लीला समिति के पदाधिकारी व क्षेत्र के सभी सम्मानित सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में थानाध्यक्ष ने लोगों से आपसी प्रेम और सौहार्द के वातावरण में त्योहार मनाने की अपील किया।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस सदैव सचेष्ट है, कहीं भीअशांति की स्थिति उत्पन्न होती दिखाई दे, तो तत्काल हमें सूचित करें। क्षेत्र मेंअशांति पैदा करने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डॉ.राकेश चन्द्र तिवारी,उ.प्र.माटी कला बोर्ड के सदस्य अजीत प्रजापति,बृजेश दूबे,कुन्दन गुप्ता,नितिन यादव,आदशर््ा तिवारी,प्रदीप वर्मा सहित दुर्गा-पूजा समिति,राम लीला समिति के पदाधिकारी/सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |