जौनपुर: रास्ते में लगे शिलापट को अराजक तत्वों ने तोड़ा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के भुईँधरा गांव जाने के लिए बने रास्ते पर लगे शिलापट्ट को अराजक तत्वों द्वारा सोमवार की रात में तोड़ दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार इंटरलॉकिंग पंडित सूर्य नारायण मिश्र मार्ग का उद्घाटन विगत वर्ष 22 नवम्बर 2022 को तत्कालीन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा वर्चुअली किया गया था। उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया के उपस्थित में हुए उद्घाटन का पत्थर 2 अक्टूबर 2023 की रात्रि में अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक को एडवोकेट राजकुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। पुष्कर मिश्रा द्वारा थाना सुजानगंज पर तहरीर देते हुए मांग किया है कि इस प्रकार के कृति करने वाले लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई हो। थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने का आ·ाासन दिया।