जौनपुर: आशनाई के चक्कर में हुई पलालू की हत्या | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दो हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड का किया पर्दाफाश
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गाँव निवासी बिरहा गायक योगेन्द्र यादव उर्फ पलालू यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। बताते चले कि बदलापुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक 30 सितम्बर को गाँव के ही कूएं में पलालू यादव का शव मिला था,पुलिस ने मृतक की बहन संध्या यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के 72 घंटे के अंदर दो हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है!फिलहाल इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि आशनाई के चक्कर में मृतक के गाँव के ही दो ब्यक्तियों ने उसकी हत्या कर शव को कूएं में फेंक दिया। बताते चले कि मृतक गांव निवासी दीपक यादव के प्रेम में बांधा बन रहा था,जिसके कारण दीपक यादव अपने साथी वीर बहादुर यादव के साथ मिलकर शौच के बहाने पलालू को बुलाकर खेत के किनारे झाड़ी की तरफ ले जाकर मजबूत लकड़ी के बेट से उसके सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर शव को कूएं में फेंक दिया था!पुलिस ने मुखिबर की सूचना पर उक्त दोनों अभियुक्तों को बटाऊबीर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस के पूछें जानें पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हैं घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल मजबूत लकड़ी का बेट और मृतक के टार्च का टुकड़ा व आधार कार्ड बरामद करवाया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया।