जौनपुर: आशनाई के चक्कर में हुई पलालू की हत्या | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: आशनाई के चक्कर में हुई पलालू की हत्या  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

दो हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड का किया पर्दाफाश

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गाँव निवासी बिरहा गायक योगेन्द्र यादव उर्फ पलालू यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया है।  बताते चले कि बदलापुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक 30 सितम्बर को गाँव के ही कूएं में पलालू यादव का शव मिला था,पुलिस ने मृतक की बहन संध्या यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के 72 घंटे के अंदर दो हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है!फिलहाल इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि आशनाई के चक्कर में मृतक के गाँव के ही दो ब्यक्तियों ने उसकी हत्या कर शव को कूएं में फेंक दिया। बताते चले कि मृतक गांव निवासी दीपक यादव के प्रेम में बांधा बन रहा था,जिसके कारण दीपक यादव अपने साथी वीर बहादुर यादव के साथ मिलकर शौच के बहाने पलालू को बुलाकर खेत के किनारे झाड़ी की तरफ ले जाकर मजबूत लकड़ी के बेट से उसके सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर शव को कूएं में फेंक दिया था!पुलिस ने मुखिबर की सूचना पर उक्त दोनों अभियुक्तों को बटाऊबीर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।  वही पुलिस के पूछें जानें पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हैं घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल मजबूत लकड़ी का बेट और मृतक के टार्च का टुकड़ा व आधार कार्ड बरामद करवाया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें