जौनपुर: जिला कारागार में बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जेल अधीक्षक ने कराई विशेष व्यवस्था, बहनों की आंखे हुईं नम
जौनपुर। देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार जहां हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा है वहीं जिले के जिला कारागार में बुधवार की सुबह से बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाकर जेल के अंदर जाकर अपने भाइयों के कलाइयों में राखी बांधी। जिला अधीक्षक की तरफ से जेल के अंदर मिठाई और राखी की व्यवस्था की गई है। जो बहने भाइयों की कलाई में रक्षा बांधकर जेल के बाहर निकली थी उन्होंने जेल के अंदर की व्यवस्था की सराहना की कहा कि जेल के अंदर व्यवस्था ठीक-ठाक है हम लोगों को परेशान नहीं होना पड़ा। आराम से अपने भाइयों की कलाई पर रखी बांधकर मिठाई खिलाई। जेल अधीक्षक एसके पांडे ने बताया कि जेल के अंदर सारी व्यवस्थाएं की गई है जो भी बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधने के लिए आ रहे हैं उन्हें जेल की तरफ से मिठाई और राखी दिया जा रहा है किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है साथ ही जेल अधीक्षक ने स्वयं निरीक्षण कर भाई बहनों का उत्साह बढ़ाया खुद खड़े होकर ही भाइयों के कलाइयों में राखी बंधी।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |