जौनपुर: संत कीनाराम प्रवेश द्वार का हुआ भूमिपूजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के हरिहरपुर गांव स्थित सिद्धपीठ संत कीनाराम तपोस्थली को जाने वाले मार्ग पर प्रवेशद्वार का निर्माण जनसहयोग से चंदवक बाजार के वाराणसी रोड पर किया जाएगा। इसके के लिए विधिवत विधि विधान से भूमि पूजन पूर्व प्रमुख अजय प्रकाश सिंह (केडी सिंह) द्वारा किया गया। गौरतलब हो कि संत कीनाराम की प्रख्यात तपोस्थली हरिहरपुर गांव में अवस्थित है। जहां जनपद के अलावा आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली सहित अन्य जनपदों से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। तपोस्थली चंदवक बाजार से लगभग तीन किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है जिसके कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को तपोस्थली पर जाने के लिए परेशानी होती रहती है जिसकों दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीयजनों ने चंदवक बाजार से तपोस्थली जाने वाले मार्ग पर संकेतक के तौर पर प्रवेशद्वार का जनसहयोग से कराने का निर्णय लिया। जिसके लिए पूर्व प्रमुख केडी सिंह ने विधि विधान से भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सागर दुबे जय गुरु देव, प्रधान प्रतिनिधि धीरू सिंह,चन्द्रिका यादव,बबलू सिंह, संजय सिंह, सुबाष यादव, प्रधान रामजीत यादव, एडीओ अजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |