जौनपुर: भाजपा सरकार में व्याप्त है अराजकता का माहौल:डॉ.अवधनाथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल यादव के नेतृत्व में पार्टी के विधायक एंव वरिष्ठ नेताओं के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं डॉ.अवधनाथ पाल ने बताया कि जब से भाजपा सरकार बनी है प्रदेश में आरजकता का माहौल है। आम लोग दहशत में जिन्दगी जीने पर मजबूर है। आज हम सभी लोग जिले में बढ़ते अपराध व आपराधिक मामले जैसे हत्या लूट दुष्कर्म जैसी घटनाओं से जनमानस में भय व्याप्त है। जिला प्रशासन व शासन में जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोग अपनी नाकामियां को छुपाने के लिए समाज के पिछड़े दलित अल्पसंख्यक नौजवान को फर्जी एवं मनमानी ढंग से गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट में फंसा कर उनके पैतृक सम्पत्ति को पुलिस प्रशासन द्वारा कुर्क कराया जा रहा है एवं पुलिस द्वारा आम आदमी के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। बिना नोटिस के लोगों की संपत्ति मकान प्रतिष्ठान, स्कूल तक सील किया जा रहा है जिससे आम जनमानस में रोष व्याप्त है। पुलिस प्रशासन की तानाशाही है दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे कहीं न कहीं हत्या हत्या का प्रयास गोली चलना छिनैती, बलात्कार जैसी जंघन्य घटनाएं सामने आती जा रही हैं। जनपद के विभिन्न तहसीलों थाना ब्लॉक मुख्यालय पर लूट मची है और अत्याचार अपने चरम पर है सिंचाई के लिए नहरो में पानी का अभाव है व बिजली की कटौती किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। बारिश न होने के कारण किसान और बेहाल हो गया है और महंगाई की मार झेल रहा है। ज्ञापन सौपने वालों मंे मुख्य रूप से विधायक पंकज पटेल, राजनाथ यादव, श्रवण जयसवाल, राजेन्द्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, विवेक रंजन यादव, अंखड यादव हिरालाल विश्कर्मा, मेवालाल गौतम, राजकुमार बिन्द,भारत यादव, साजिद अलीम, अमजद अली, निजामुद्दीन अंसारी बरसातू सरोज, अनील दूबे,डॉ जंग बहादुर यादव, समर बहादुर यादव, मुन्ना यादव,राजबहादुर यादव, लकी यादव आदि मौजूद रहे।