जौनपुर: रक्षाबंधन मन, कर्म व वचन की पवित्रता का सूचक:रूही | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: रक्षाबंधन मन, कर्म व वचन की पवित्रता का सूचक:रूही  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ब्राह्मा कुमारी ने सर्वोदय इंटर कॉलेज में बांधी राखी

खेतासराय जौनपुर। खेतासराय-खुटहन मार्ग पर स्थित सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्र स्थित गोरारी शाखा से आयी ब्राह्मकुमारी बहनों से कॉलेज प्रधानाचार्य व शिक्षकों को रक्षासूत्र बाधकर हर्षोल्लास के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया। कार्यक्रम की शुरु आत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। इसके उपरांत ब्राह्माकुमारी रूही व सीखा ने प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय और कॉलेज के सभी शिक्षकों रक्षासूत्र बांधा। इस महापर्व रक्षाबंधन के अवसर पर ब्राह्माकुमारी रूही ने रक्षाबंधन के महत्व को बताते हुए कहा कि यह परमात्मा की ओर से रक्षा सूत्र है। रक्षाबंधन पवित्रता और भाईचारे का पर्व है। जो हमें आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है और कहा की रक्षासूत्र मन, वचन व कर्म का पवित्र तथा प्रतिज्ञा का सूचक है। इसी के साथ इस पर्व को विष तोड़क सूत्र का भी संज्ञा दी गई है। प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति के अंग हैं। इस दौरान एनसीसी कैडेट की छात्राओं ने एनसीसी कैडेट छात्रों की कलाई में रक्षासूत्र बांधा। इस अवसर पर मुख्य रूप से एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजेश कुमार यादव, फर्स्ट ऑफिसर विनोद कुमार मिश्रा, अनुराग कुमार यादव, वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार सिंह, श्रीमती रेखा यादव, श्रीमती किरण सिंह व श्रीमती सुगीता सिंह उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार गुप्ता ने किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें