जौनपुर: विद्युत विभाग के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दस दिनों से जले ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से है रोष
जलालपुर जौनपुर। क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र चंवरी पर गुरु वार को छातीडीह गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के विरोध में जामकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि भीषण गर्मी में 10 दिनों से गांव में लगे 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया है कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गयी परंतु आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव अंधेरे में डूबा हुआ है और भीषण गर्मी में ग्रामीण काफी परेशान है। बरसात भी नहीं हो रही है और विद्युत न होने के कारण धान की फसल सूख रही हैं खेतों का सिंचाई भी नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि गांव का ट्रांसफार्मर जल्द नहीं बदल गया तो इसके बाद हम लोग जिले मुख्यालय पर धरना प्रदशर््ान करेंगे और चंवरी पावरहाउस में तालाबंदी करेंगे। प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घंटों बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से मयाराम मौर्य, पिंटू यादव, भोनू, संचू,विकास मौर्य, संदीप मौर्य, फूलचंद, संतोष, विनोद यादव आदि लोग शामिल रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |