जौनपुर: दुकानों से ठगी कर सामान उठाने वाले दो ठग गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने दुकानों से ठगी कर सामान ले जाने वाले दो युवकों को इलेक्ट्रॉनिक सामान व बाइक के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया की गुरु वार को उपनिरीक्षक द्वय विजय शंकर यादव व करमुल्ला हमराही सिपाहियों के साथ लखौवा बाजार के पास गस्त पर थें तभी जरिये मुखिबर सूचना मिली कि ठगी कर बाइक से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बेचने वाले दो लोग बाइक से सुजियांमऊ नौपेड़वा के रास्ते पर जा रहें है। सक्रिय पुलिसकर्मियों ने नौपेड़वा तिराहे के पास पहुँच घेराबंदी कर खड़े हो गए तभी टीवीएस बाइक से उपकरण लादे दो युवकों को पुलिस ने रोक लिया। उपकरण के कागजात मांगे जाने पर वे घबड़ा गए कड़ाई से पूछताछ करने पर वे जल्द ही टूट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी की बाइक के अलावा चार एलईडी टीवी, दो स्टेप्लाइजर, दो इनवर्टर व बैटरा बरामद किया गया।पूछताछ में मुख्य आरोपी ने अपना नाम संजय गौतम निवासी महदौरा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ तथा दूसरे ने अपना नाम चंद्रभान मौर्या बहुर थाना सिंगरामऊ बताया। एसओ विवेक तिवारी ने बताया कि ठग संजय जनपद के कई दुकानों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कुर्सियां ठगी कर ले जाता था। ठग दुकानों से पिकप पर ढ़ेर सारा सामान लदवाकर दुकानदार को चेक दे देता था दुकानदार द्वारा मना करने पर साथ चलकर पैसा देने की बात कहकर आगे कीमती सामान को रखवाकर अन्य सामान को दूसरी जगह के पते पर आने की बात कहकर आगे आगे चल देता था फिर वे दोनों गायब हो जाते थे। ठगों ने स्वीकार किया कि जौनपुर सहित धनियांमऊ आदि जगहों से वारदात कर चुके है।