जौनपुर: वांछित दो एटीएम चोर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तमंचा,एटीएम व बाइक बरामद
शाहगंज जौनपुर। नगर के आजमगढ़ रोड स्थित हिटैची एटीएम के लॉक को तोड़कर चोरी करते एक चोर को एटीएम संचालक ने धर दबोचा। अन्य दो साथी चोर मौके से भागने में कामयाब हो गए थे। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार दोनों एटीएम चोर की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को क्षेत्र में चेकिंग व वारंटियों की गिरफ्तारी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पहंुचे अपने हमराहियों के साथ उपनिरीक्षक मनोज पांडेय ने क्षेत्र के हुब्बीगंज रोड स्थित नटौली गांव से दो संदिग्ध युवक को पकड़कर तलाशी ली तो दोनों युवकों के पास से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर थाने लाया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना नाम नवीन गौतम पुत्र सोचन लाल आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के भांदो गांव निवासी बताया तो दूसरे ने उक्त गांव निवासी प्रदीप पुत्र राम स्वरूप गौतम बताया। दोनों ने आजमगढ़ रोड स्थित हिटैची एटीएम में 20 जून को एटीएम का लाक तोड़कर चोरी की घटना को कबूल किया। उपनिरीक्षक ने दोनों वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल एक तमंचा व एक कारतूस समेत दोनों के पास से कई बैंकों के एटीएम बरामद कर दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया।
![]() |
Advt. |