लखनऊ: नवयुग में डॉ. सुनीता और डॉ. कल्पना को दी विदाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में दो वरिष्ठ प्रवक्ताओं के लिए बुधवार को विदाई समारोह आयोजित हुआ। यहां मनोविज्ञान विभाग की डॉ. सुनीता द्विवेदी और हिंदी विभाग की डॉ. कल्पना गुप्ता को विदाई दी गई। प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं ने दोनों प्रवक्ताओं के साथ बिताए हुए अपने सुनहरे पलों को साझा किया। साथ ही पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से दोनों प्रवक्ताओं की पूरी यात्रा को सभी के सामने प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई जिसमें विजेता को पुरस्कार भी दिया गया।