जौनपुर: मुख्य अभियंता ने कई विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
1.10 लाख राजस्व की हुई वसूली, 115 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जौनपुर। बुधवार को विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता वाराणसी जोन द्वारा जिले में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश के साथ साथ कई विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण भी किया गया। मुख्य अभियंता वाराणसी जोन अनूप कुमार वर्मा बुधवार को करीब दो बजे अचानक जिला मुख्यालय के विद्युत कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली, विद्युत विच्छेदन के साथ साथ अन्य विषयों पर चर्चा की और अधिनस्थों को निर्देश दिया कि वे बकाये की वसूली पर विशेष ध्यान दें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा राजस्व सरकार के लिए वसूला जा सके। उन्होंनंे कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा कम से कम 25 प्रतिशत बकाये का जमा करने पर विद्युत विच्छेदन से बचा जा सकता है और बाकी की आसान किस्त बनाकर जमा किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे उपभोक्ताओं की हर समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया करें जिससे कि राजस्व की वसूली समय पर हो सके। इस दौरान उन्होने सिकरारा ब्लॉक के कई विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण भी किया। इस मौके पर मौजूद विद्युत अधीक्षण विवेक खन्ना ने बताया कि शुक्रवार को ही लगभग एक करोड़ दस लाख रूपये की वसूली एवं 115 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मौके पर अधीक्षण आरबी राय, अधिशासी अभियंता एके सिंह, विनोद कुमार, दिग्विजय सिंह, असगर मेंहदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।