जौनपुर: एसडीएम ने कोर्ट में बैठकर मुकदमों की करी सुनवाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ढाई माह से अधिवक्ताओं का चल रहा था कार्य बहिष्कार
केराकत जौनपुर। बार बेंच के बीच उत्पन्न दुराव के प्रतिफल पिछले ढाई माह से अधिवक्तागण न्यायालयों का बहिष्कार आन्दोलन जारी रखे हुए हैं। इसी बीच बुधवार को उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने अपने न्यायालय में दोपहर बाद बैठकर विभिन्न मुकदमों की सुनवाई किया। इस दौरान संबंधित वादकारियों ने अपने मुकदमों को लेकर बिना किसी अधिवक्ता के सहयोग के अपनी बात न्यायालय में उपजिलाधिकारी के सामने रखा और उपजिलाधिकारी ने वादकारियों से सीधे संवाद किया। जहां उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा द्वारा ढाई माह बाद न्यायालय में बैठकर मुकदमों की सुनवाई किये जाने से वादकारी खुश नजर आए, वहीं अधिवक्ताओं में एक हलचल सु देखने मिली। इस संबंध में तहसील बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय व महामंत्री उदयराज कन्नौजिया ने पूछने पर बताया कि उपजिलाधिकारी ने आज न्यायालय में बैठकर मुकदमों की सुनवाई किया।कोई भी साथी अधिवक्ता न्यायालय में नहीं गया।कल यानी गुरु वार को इस मामले को लेकर तहसील बार एसोसिएशन की बैठक होगी,बैठक में अधिवक्ता साथी जो भी निर्णय लेंगे। उसे बता दिया जायेगा।
इस संबंध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं के हड़ताल के चलते पिछले ढाई माह से न्यायलय का काम ठप हो गया था। वादकारियों का काफी अहित हो रहा था।सुश्री मिश्रा ने कहा कि मेरी नज़र में वादकारियों का हित सर्वोपरि होता है। तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आज मैंने दोपहर पौने एक बजे अपने न्यायालय में बैठकर मुकदमों की की सुनवाई किया। जिसमें 28-30 मुकदमों की सुनवाई किया। जिसमें वादकारियों ने अपना पक्ष बिना किसी वकील के रखा। वादकारियों में खुशी देखी गयी। वैसे भी मई माह का आखिर दिन था। अधिवक्ताओं के हड़ताल के चलते न्यायालय में न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा था।