BREAKING

Jaunpur News: जिस पर दर्ज था अपहरण का केस उससे शादी कर लौटी युवती


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिस युवक पर डेढ़ माह पूर्व अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था उसके साथ विवाह कर युवती घर लौट आई है। पुलिस पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। भटौली निवासी कमला प्रसाद उर्फ नन्हे गौतम ने बीते 26 नवंबर को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी पिंकी गौतम आज शाम भटौली बाजार गई थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आवेदकों को दिलायें योजना का लाभ : डीएम

 आरोप लगाया कि बक्शा थाना क्षेत्र के काजी नेवादा निवासी मिथिलेश कुमार गौतम ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। इस मामले में पुलिस आरोपित युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही थी। बुधवार को पिंकी अचानक थाने पर पहुंची और बताया कि मिथिलेश ने उसका अपहरण नहीं किया, बल्कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी। पिंकी ने यह भी बताया कि उसने मिथिलेश के साथ शादी कर ली है और अब वह वापस लौट आई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपित युवक की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उमाकांत वर्मा 'राजू' की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल संघ मंडल वाराणसी प्रांतीय सदस्यमंडल अध्यक्ष डॉ. संतोष तिवारी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें