BREAKING

Jaunpur News: आवेदकों को दिलायें योजना का लाभ : डीएम

प्रधानमंत्री सोलर एवं सीएम युवा उद्यमी योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में हुई बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में यूनियन बैंक आफ इंडिया के सभागार में प्रधानमंत्री सोलर एवं सीएम युवा उद्यमी योजना के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंकर्स, बीडीओ और वेंडर्स को निर्देशित किया कि रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाए, आवेदन को अनावश्यक अस्वीकृत ना किया जाए। आवेदन सैंक्शन होने के उपरांत डिसबर्समेंट की कार्यवाही को शीघ्र संपादित किया जाए। इस कार्य को सभी मिलकर समन्वय के साथ करें। उन्होंने कहा कि उक्त योजना अंतर्गत मुख्य रूप से एप्लीकेशन को पोर्टल पर सोर्स करना, उसको सैंक्शन करना एवं उसको वितरित करना है इसलिए जो तय समय है, उस तय समय में इसे करना सुनिश्चित करें।
 बैठक के दौरान जिलाधिकारी और क्षेत्र प्रमुख संतोष कुमार द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारी को बैंक की समस्त योजनाओं से अवगत कराया गया और यूनियन बैंक द्वारा संपूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक जौनपुर नॉर्थ संतोष कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक अभय प्रकाश श्रीवास्तव, पीडी केके पाण्डेय, समस्त खंड विकास अधिकारी, पीएम सोलर से संबंधित सभी वेंडर सहित अन्य उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


भाजपा ​मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें