Jaunpur News: मनरेगा के डेढ़ लाख जाब कार्ड निरस्त
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मनरेगा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सभी 21 ब्लाकों में कार्डधारकों सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन में डेढ़ लाख जाबकार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। मौजूदा समय में जिले में मनरेगा जाबकार्ड धारकों की कुल संख्या चार लाख, 79 हजार, 431 है। इसमें दो लाख 97 हजार, 425 सक्रिय हैं। कार्य करने वाले श्रमिकों का मनरेगा के वेबसाइट पर फोटो अपलोड करने का प्रविधान किया गया है। इसकी जिम्मेदारी महिला मेठ, रोजगार सेवक व सचिव को दी गई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम ने बढ़ाई छुट्टी, देखिए आदेश की कॉपी
कार्डधारकों का सत्यापन तीन चरणों में कराया जा रहा है। पहला जो पलायन कर चुके हैं, दूसरा जिनकी मृत्यु हो चुकी है और तीसरा उन्हें शामिल किया गया है जो गलत तरह से दूसरा कार्ड बनवा लिए हैं। तीनों बिंदुओं पर शुरू की गई जांच की कड़ी में अभी तक डेढ़ लाख जाबकार्ड को निरस्त किया गया है। इनकी संख्या आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है।