BREAKING

Azamgarh News: साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुकता प्रथम उपाय

संयुक्त ग्राम चौपाल का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोल बाजबहादुर और ग्राम कोल पांडे की संयुक्त सहभागिता से पंचायत भवन कोल पांडे में साइबर क्राइम सेल एवं मिशन शक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में संयुक्त ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम और महिलाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोड़ी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर यादवेंद्र पांडे, साइबर सेल प्रभारी सागर कुमार रंगू एवं मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी गुरु ज्ञान पटेल ने संयुक्त रूप से ग्राम चौपाल में उपस्थित लोगों को जागरुक किया और उन्हें अपने परिवार और मित्रों को भी जागरुक करने के लिए कहा। इस दौरान मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं, बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा महिला हेल्पलाइन 1090, 181, आपातकालीन सेवा 112 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसे महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई।

अंत में साइबर सेल के मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश जायसवाल ने साइबर अपराधों के नए-नए तरीकों को बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट, फर्जी लिंक के माध्यम से ठगी, मोबाइल नंबरों के दुरुपयोग एवं पुलिस अधिकारी बनकर की जाने वाली साइबर धोखाधड़ी के बारे में आपको जानना जरूरी है और उनसे सतर्क रहना है। उन्होंने साइबर धोखाधड़ी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करने की भी सलाह दी है। इस दौरान भारी संख्या में दोनों गांवों के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मनरेगा के डेढ़ लाख जाब कार्ड निरस्त 

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

वैभव एडवरटाइजिंग हब की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें