BREAKING

SantKabirNagar News : लश्करी मंदिर के अधिकारी चेयरमैन के यहां तेरहवीं संस्कार में हुए शामिल, दी श्रद्धांजलि

नया सवेरा नेटवर्क

संतकबीरनगर। हरिहरपुर के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही के यहां उनकी माता जी के मंगलवार को तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में अयोध्या लश्करी मंदिर के अधिकारी अरूणेश दास उर्फ अरूण सिंह शामिल हुए। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री दास ने कहा कि किसी अपने का जाना परिवार के लिए कठिन समय होता है।

यह भी पढ़ें | Azamgarh News: साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुकता प्रथम उपाय

ऐसे में समाज और शुभचिंतकों का साथ परिवार संबल प्रदान करता है।दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। कार्यक्रम में अन्य लोगों ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को ढाढस बंधाया।इस अवसर पर अरविंद शाही, विनय सिंह, अविनाश सिंह,संदीप सिंह राजा,राजेश सिंह,राजू सिंह,संजीव सिंह,संजय सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।सभी ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।


कल्याण ज्वेलर्स की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी जौनपुर डा. गोरखनाथ पटेल की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें