BREAKING

Mumbai News: मुलुंड में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का द्वितीय वर्धापन दिवस सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। राम मंदिर, अर्चना होटल के पास, चेक नाका मुलुंड पश्चिम में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का द्वितीय वर्धापन दिवस श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन श्री आंजनेय प्रतिष्ठान के तत्वावधान में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्तों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा एवं हवन के साथ हुई, जिसमें विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रभु श्रीराम की आराधना की गई। इसके उपरांत सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ, जहां भक्तिमय भजनों से संपूर्ण परिसर राममय हो उठा। इस पावन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम से सुख-समृद्धि और राष्ट्रकल्याण की कामना की। आयोजकों द्वारा आए हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, एकता और आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफल रूप से सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आश्रम पद्धति विद्यालय में खुले शिक्षा के द्वार

वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ल की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें