Jaunpur News: आश्रम पद्धति विद्यालय में खुले शिक्षा के द्वार
15 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा, 20 फरवरी तक लिये जाएंगे आवेदन
जनपद के तीन विकास खण्ड में संचालित है विद्यालय
जे.ई.ई/नीट व कैरियर काउंसलिंग सहित आधुनिक सुविधाओं से है लैस
कक्षा 11में मेरिट के आधार पर विद्यालय में होगा प्रवेश
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत,जौनपुर। समाज कल्याण विभाग की देखरेख में संचालित हो रहे बालक और बालिकाओं के राजकीय आश्रम पद्धति स्कूलों में रिक्त 436 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 6,7,8 से आठ और 9 की खाली सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।इच्छुक अभ्यर्थी 20 फरवरी तक जनपद में संचालित तीनों विद्यालयों में नि:शुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध होने के साथ ही ats.upsidc.gov.in बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते है।प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 मार्च को जारी किए जाएंगे।वही प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 मार्च को किया जायेगा जबकि परीक्षा परिणाम 23 मार्च को घोषित किए जाएंगे।तत्पश्चात प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जायेगी।साथ ही कक्षा-11 के प्रवेश हेतु कक्षा 10 में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट द्वारा प्रवेश दिया जायेगा।
जनपद में तीनों संचालित विद्यालय में 436 पद है रिक्त
जिले में तीन ब्लॉकों में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित किए गए है रिक्त पदों की बात करे तो सिरकोनी ब्लॉक स्थित ग्यासपुर बालिका विद्यालय में 143 व मुफ्तीगंज ब्लॉक में स्थित मटियारी बालक विद्यालय में 129 व धर्मापुर ब्लॉक में स्थित बालक मनिहा गोविंदपुर विद्यालय में 164 खाली रिक्त पद है। इन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। 18फरवरी को विभाग की ओर प्रवेश प्रक्रिया जारी भी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में बसंत पंचमी महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
विद्यालय की मुख्य विशेषता
आश्रम पद्धति विद्यालय की विशेषता की अगर बात की जाय तो विद्यालय में बालक,बालिकाओं हेतु पृथक आवासीय शिक्षा योजना, नि:शुल्क शिक्षा भोजन और आवास, खेलकूद में बढ़ावा देना, एन.सी.सी स्काउट एवं गाइड, मानसिक विकास एवं सांस्कृतिक समायोजन, नि:शुल्क अभ्युदय कोचिंग योजना (जे.ई.ई/नीट) व कैरियर काउंसलिंग की मुख्य विशेषता के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं उच्च कोटि का परीक्षा परिणाम, जे.ई.ई/नीट में छात्रों का चयन, रोचक परक शिक्षा विभिन्न संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं (विशेष रूप से गणित विज्ञान), विद्यालय में कंप्यूटर लैब/टैब लैब एवं विज्ञान प्रयोगशाला के साथ यूपी बोर्ड सी.बी.एस.ई बोर्ड द्वारा उच्च कोटि का परीक्षा परिणाम विद्यालय की विशेष उपलब्धियां में शामिल है।
विद्यालयों में पात्रता की शर्तें
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के प्रवेश के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जो उत्तर प्रदेश का निवासी हो और जिनके परिवार को वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 46080 रूपये और शहरी क्षेत्रों में 56460 रुपए से अधिक न हो।प्रवेश प्रक्रिया में 60%सीटें अनुसूचित जाति एवं 25%अन्य बिछड़ा वर्ग व 15%सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होंगी।




