BREAKING

Jaunpur News: एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में बसंत पंचमी महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में बसंत पंचमी का कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। प्रबंधक विश्वतोष नारायण सिंह एवं डॉ. नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव और प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह के द्वारा विद्यालय में बसंत पंचमी पूजा का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इस मौके पर प्रबंधक विश्वतोष नारायण सिंह ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी है।

बसंत पंचमी के अवसर पर हम सभी उनसे प्रार्थना करते हैं कि हे मां हम सभी सद‍्मार्ग पर चलने के लिए सद‍्बुद्धि दें। विद्यालय के सभी विद्यार्थी पूरे मनोयोग से पढ़ाई करे और अपना और विद्यालय के साथ ही अपने अभिभावकों, अपने जनपद का नाम रोशन करें। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की हम सभी ने पूरी आस्था के साथ पूजन अर्चन किया। जिसमें विधि विधान से माँ सरस्वती का भव्य पूजन एवं हवन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी छात्र एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बगैर मान्यता के धड़ल्ले से चल रहे हैं विद्यालय

उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


भाजपा ​मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें