Jaunpur News: बगैर मान्यता के धड़ल्ले से चल रहे हैं विद्यालय
अपने ही आदेश का पालन नहीं करवा पा रही हैं खंड शिक्षा अधिकारी
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। विकासखंड सुजानगंज में दर्जनों विद्यालय बिना मान्यता के धड़ल्ले से चल रहे हैं हालांकि इसकी शिकायत होने पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. किरण पांडे ने अगस्त माह में ही जांच करते हुए नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई का भरोसा दिया था।तथा बताया था कि जल्द ही ऐसे विद्यालयों को बंद भी करवा दिया जाएगा। कार्रवाई के पश्चात कोई विद्यालय खुला पाया गया अथवा मान्यता विहीन विद्यालय पकड़े जाते हैं तो प्रतिदिन के हिसाब से हजारों रुपए तक के जुर्माना भी लिया जाएगा लेकिन उनके आदेश हवा हवाई दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: शुक्ला कंपाउंड के झोपड़ावासियों को मिला न्याय,गोपाल शेट्टी ने माना राहुल नार्वेकर का आभार
महज कुछ दिनों बाद से ही फिर से विद्यालय धड़ले से चलने लगे लोगों में ऐसी चर्चा है कि बिना एबीएस ऐ की अनुमति के यह विद्यालय चल नहीं सकते ऐसे में कहीं ना कहीं खंड शिक्षा अधिकारी की मीली भगत है तभी यह सारे विद्यालय चलाए जा रहे हैं इस भयानक ठंड में सभी मानकों को ताक पर रखकर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है किसी के यहां बैठने की व्यवस्था नहीं है बैठने के कमरे नहीं है इसके बावजूद छोटे-छोटे बच्चों के साथ उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है कई विद्यालयों में ऐसे वाहन हैं जिन पर बच्चों को आना ले जाना बहुत मुश्किल है ऐसी स्थिति में बच्चों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है कहीं भी दुर्घटना में बच्चे घायल हो सकते हैं बावजूद इसके खंड शिक्षा अधिकारी हाथ पर हाथ रख धैर्य पूर्वक बैठी हैं जब उनसे पूछा जाता है तो केवल कार्रवाई के नाम पर बहाना बना लेती हैं कई बार तो वह फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझती है। इस संदर्भ में जानकारी लेने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को दूरभाष द्वारा संपर्क करने की कोशिश किया गया घंटी बजती रही पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।
