BREAKING

Jaunpur News: युवक को मारपीट कर घायल करने के मामले में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के सेवईनाला बाजार में एक मोबाइल फोन के दुकान पर मोबाइल बनवा रहे युवक को मनबढो ने मारपीट कर घायल कर दिए। स्थानीय लोगों के पहुचने पर सभी मौके से फरार हो गए। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कौवापार गांव का अनीश यादव (19) बुधवार की शाम जफराबाद थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार में एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर अपना मोबाइल बनवा रहा था। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आश्रम पद्धति विद्यालय में खुले शिक्षा के द्वार

आरोप है कि तभी सेवईनाला के शिवम यादव, अमपित यादव एक और युवक के साथ आ गए। तीनों युवकों ने अनीश को गाली गलौज देते हुए जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने  पर तीनों युवक फरार हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद अनीश ने जफराबाद थाने पहुचकर नामजद तहरीर दी।  थानाध्यक्ष जफराबाद श्री प्रकाश शुक्ल ने बताया कि अनीश यादव के तहरीर पर सेवईनाला के विकास यादव, अमपित यादव व शिवम यादव के खिलाफ सम्बंधित धारा में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर  प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह  प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

ADMISSIONS OPEN 2026-27 Nursery Onwards | Mount Litera Zee School | Contact us on: +91 7311171181, +91 7311171182 | FATEHGANJ, JAUNPUR, 222132   ADMISSIONS OPEN 2026-27  Mount Litera Zee School 👉🏻Contact and Location 📍Address: Fatehganj, Jaunpur – 222132, Uttar Pradesh. 📲 Phone Numbers: +91 73111 71181, +91 73111 71182. 🌐 Website: mlzsjaunpur.com.


नया सबेरा का चैनल JOIN करें