BREAKING

Jaunpur News: बारीगांव में छात्रों के साथ मारपीट से मचा हड़कंप, दो छात्र घायल

घटना के बाद लोगों ने दौड़ाकर पकड़े पांच आरोपी, पुलिस को सौंपा

चेतन सिंह @ नया सवेरा 

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बारीगांव स्थित रमा देवी उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय के समीप बुधवार को दिनदहाड़े छात्रों पर हुए प्राणघाती हमले से इलाके में सनसनी फैल गई। विद्यालय से निकलते ही हथियारों से लैस युवकों ने छात्रों को घेरकर मारपीट शुरू कर दी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद विद्यालय परिसर सहित पास के हनुमान नगर बाजार में अफरा-तफरी मच गई।घटना के संबंध में पीड़ित छात्र के पिता द्वारा थाने में दी गई नामजद तहरीर के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब एक बजे उनका पुत्र अमृतेश सरोज अपने साथी संदीप सरोज पुत्र मोहन सरोज के साथ रमा देवी उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय से बाहर निकला ही था कि तभी 6 से 7 मोटरसाइकिलों से पहुंचे दो दर्जन से अधिक मनबढ़ युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि हमलावरों ने लोहे के पंच, रॉड, डंडा व अन्य घातक हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़ित छात्रों के अनुसार, हमलावरों ने सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किए, जिससे दोनों युवकों के सिर फट गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के दौरान विद्यालय परिसर में दहशत फैल गई, जिससे छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर किसी विशेष युवक को निशाना बनाने की नीयत से मौके पर पहुंचे थे।

 बताया जा रहा है कि उन्होंने पहले छात्रों को मोबाइल पर किसी युवक की फोटो दिखाकर पहचान करने को कहा, लेकिन जब छात्रों ने अनजान होने की बात कही तो हड़बड़ी में अन्य छात्रों पर हमला कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने साहस और तत्परता दिखाते हुए पांच हमलावरों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि कई युवक मौके से फरार होने में सफल रहे। सूचना मिलते ही बरसठी थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बाजार  से दो संदिग्ध मोटरसाइकिलें भी बरामद कर थाने ले आई है। पीड़ित छात्र के पिता ने अपनी तहरीर में कई युवकों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी। वही विद्यालय के समीप इस तरह की गंभीर घटना को लेकर अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें | Lucknow News: अखिल भारतीय समाचार-पत्र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें