BREAKING

Lucknow News: अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, 50 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। पश्चिमी लखनऊ में महिला अपराध के एक अत्यंत गंभीर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, बिना सहमति गर्भपात कराने तथा जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में वांछित चल रहे ₹50,000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त बिस्वजीत श्रीवास्तव व वरिष्ठ उपनिरीक्षक पश्चिमी लखनऊ अखिलेश मिश्रा ने किया। उनके सख़्त निर्देशों, निरंतर मॉनिटरिंग और स्पष्ट रणनीति के चलते पुलिस टीम आरोपी तक पहुंचने में सफल रही। अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में महिला अपराधों पर अपनाई गई ज़ीरो टॉलरेंस नीति एक बार फिर प्रभावी रूप में सामने आई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने पीड़िता के विश्वास का दुरुपयोग करते हुए लंबे समय तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर अवैध रूप से शादी कराने का प्रयास भी किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था और उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया था। पश्चिमी लखनऊ सर्विलांस टीम और थाना चौक की संयुक्त पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सूचना तंत्र के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह गिरफ्तारी महिलाओं की सुरक्षा और कानून के राज के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: शिक्षित नेता बेहतर शासन और नीति निर्माण के लिए आवश्यक: लल्लन तिवारी 

जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर राकेश ​कुमार की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


युवा समाजसेवी व जनपद जौनपुर के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें