BREAKING

Jaunpur News: सहकारी ग्राम विकास बैंक मड़ियाहू के अध्यक्ष अजय सिंह का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित

अरशद हाशमी @ नया सवेरा 

मड़ियाहूं, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा मड़ियाहू के निर्विरोध निर्वाचित शाखा अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के सम्मान में श्री राम जानकी मंदिर परिसर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बैंक से जुड़े लोग मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बीपी सरोज ने कहा कि सहकारी बैंकों की भूमिका ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। आरके पटेल, ब्रह्मदेव मिश्रा, चंद्रप्रकाश सिंह, पप्पू रामविलास पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, कंवलजीत सिंह गब्बर एवं सुषमा पटेल ने भी अपने विचार रखे और नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। वक्ताओं ने विश्वास जताया कि अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बैंक किसानों, मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए और अधिक प्रभावी भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बारीगांव में छात्रों के साथ मारपीट से मचा हड़कंप, दो छात्र घायल

अपने संबोधन में निर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि बैंक द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने पारदर्शिता, सरल ऋण प्रक्रिया और समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। साथ ही किसानों और ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहकारी बैंक की योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाने की बात कही।

इस अवसर पर कौशल सिंह,नितेश सेठ, शिवम साहू, चंदन केसरी, विनय सिंह, झगड़ू, लालप्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें