BREAKING

Jaunpur News: एक ही भूखंड पर दो बार मुआवजा लेने का आरोप, जांच के आदेश

अरशद हाशमी @ नया सवेरा 

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर क्षेत्र के उदयराजपट्टी दिलावरपुर में एक ही भूखंड पर दो बार मुआवजा लिए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आराजी संख्या 77/2, रकबा 0.36 हेक्टेयर भूमि पर दो अलग-अलग योजनाओं के तहत मुआवजे की धनराशि का भुगतान किया गया।

शिकायत के अनुसार उक्त भूमि पर पहली बार वर्ष 2008 में मड़ियाहूं बाईपास योजना के तहत विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी वाराणसी द्वारा लगभग दो लाख रुपये का प्रतिकर भुगतान किया गया था। इसके बाद उसी भूमि पर दोबारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 1 करोड़ 4 लाख 3 हजार 7 रुपये का मुआवजा दिए जाने का आरोप है। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सहकारी ग्राम विकास बैंक मड़ियाहू के अध्यक्ष अजय सिंह का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित

अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) जौनपुर ने पत्रांक 103 दिनांक 17 नवंबर 2025 को उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं को पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की जांच कराने और एक सप्ताह के भीतर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं नवीन कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें