Lucknow News: अखिल भारतीय समाचार-पत्र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। अखिल भारतीय समाचार-पत्र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश राज्य की कार्यकारिणी की एक औपचारिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार चतुर्वेदी की अल्पकालिक सूचना पर राजधानी लखनऊ स्थित हलवासिया कोर्ट हजरतगंज में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहभागिता कर संगठन की भावी दिशा और विस्तार पर गहन मंथन किया। बैठक में प्रदेश महासचिव कमल श्रीवास्तव प्रयागराज से संगठन के चार सदस्यों जय अग्रहरि, कुश द्विवेदी, देवेन्द्र त्रिपाठी सहित उपस्थित रहे। उन्होंने बैठक का कुशल संचालन करते हुए सभी बिंदुओं को सुव्यवस्थित ढंग से रखा। बैठक के दौरान सदस्यों ने अपने-अपने विचार साझा किए और संगठन को प्रगति के अंतिम सोपान तक पहुंचाने तथा सर्वोच्च ऊंचाइयों पर स्थापित करने का सामूहिक संकल्प लिया।प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार चतुर्वेदी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: शिक्षित नेता बेहतर शासन और नीति निर्माण के लिए आवश्यक: लल्लन तिवारी
उन्होंने संगठनात्मक मजबूती पर जोर देते हुए सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में संगठन के विस्तार को यथाशीघ्र गति देने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा,निष्पक्ष पत्रकारिता और संगठन की एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र शुक्ला एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया तथा संगठन विस्तार के लिए भावी कार्यक्रमों की स्पष्ट रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बैठक की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संगठित प्रयासों से ही पत्रकारों का सशक्त मंच तैयार किया जा सकता है।वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने भी सभी पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए संगठन विस्तार को लेकर किए जा रहे तीव्र प्रयासों की सराहना की।
बैठक में राकेश शुक्ला,सम्म- ए- वतन के संपादक संजय सोनकर, डॉ. संतोष कुमार,रामबाबू,ओ बी सी, सिंह न्यूज़ इंडिया यूपी,सुमित चौरसिया (नौसत्ता),सतीश कुमार पांडे, ध्रुव नारायण पांडे, पंकज रस्तोगी,अमन मिश्रा, कुलदीप दीक्षित,अशोक श्रीवास्तव,दीपक अवस्थी (एनबीटी),सुरेंद्र पांडे,जुबेर अहमद,इकबाल खान , (अमृत प्रभात) दिलीप पांडेय सहित अनेक संपादक एवं प्रमुख समाचार पत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का समापन संगठन को और अधिक सशक्त,व्यापक एवं प्रभावी बनाने के संकल्प के साथ हुआ।

