Jaunpur News: दो पक्षों में हुई कहासुनी हिंसक झड़प में हुई तब्दील
लाठी-डंडों के साथ हवाई फायरिंगका का आरोप
जमीनी विवाद को लेकर हुआ था विवाद, एक घायल
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोनिया गांव स्थित यादव बस्ती में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। विवाद के दौरान हवाई फायरिंग के साथ ही दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, कोनिया गांव की यादव बस्ती में मुन्ना यादव और सत्यदेव यादव के बीच आबादी की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस मामले में दोनों पक्षों के बीच मुकदमा भी न्यायालय में लंबित है। बुधवार को मुन्ना यादव विवादित जमीन पर नींव खोदकर मकान बनवाने की तैयारी कर रहे थे, जिसका सत्यदेव यादव ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोरों ने खाली पड़े घर को खंगाला, लाखों के बेशकीमती जेवरात व नगदी पर फेरा हाथ
आरोप है कि इस दौरान मुन्ना यादव की ओर से तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग के बाद दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें सत्यदेव यादव के भाई मनोज यादव घायल हो गए। सूचना मिलते ही केराकत कोतवाली और मुफ्तीगंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घायल मनोज यादव को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले कि जाँच कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
