BREAKING

Jaunpur News: चोरों ने खाली पड़े घर को खंगाला, लाखों के बेशकीमती जेवरात व नगदी पर फेरा हाथ



भुक्तभोगी इलाज कराने परिवार समेत गया हुआ था मुम्बई 

सूचना पर पहुंची पुलिस मौके ए वरदात का किया मुआवना

विनोद कुमार @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर गांव में चोरों ने खाली पड़े मकान को बड़े ही इत्मीनान से लाखों के बेशकीमती जेवरात समेत नगदी की चोरी की वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दिए।घटना की जानकारी तब हुई जब गांव के लोग टहल रहे थे कि घर के दरवाजे का ताला टूटा देखा।देखते ही देखते घटना गांव में आग की तरह फैल गई।घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा गृहस्वामी को देने के साथ ही पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस मौके ए वरदात का मुआवना  कर फोरेंसिक टीम को बुलाया,मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके वारदात का सैंपल लेकर अपने साथ ले गई। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विमान हादसे में जौनपुर की पिंकी माली ने गवांई जान, मुंबई में रहता है परिवार

विदित हो कि अरुण कुमार सिंह पुत्र मारकंडे सिंह एक माह से इलाज कराने परिवार समेत मुंबई गए हुए थे।ग्रामीणों द्वारा चोरी की वारदात की खबर होते ही मंगलवार को घर पहुंच कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।भुक्तभोगी के अनुसार चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस कमरे के सभी ताले तोड़कर घर में रखा बेशकीमती हार,मंगलसूत्र,अंगूठी,पैंजनी व चांदी के गहने समेत नगद पंद्रह से बीस हजार लेकर फरार हो गए।पुलिस भुक्तभोगी के तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई।वही चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।

वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ल की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


भाजपा ​मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिं​ह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें