Jaunpur News: विमान हादसे का शिकार हुई केराकत की होनहार बेटी
भैंसा गांव निवासी है क्रू मेंबर पिंकी माली, परिवार मचा कोहराम
मीडिया के माध्यम से घटना की सूचना परिजनों को मिली
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के भैंसा गांव निवासी क्रू मेंबर पिंकी माली का बुधवार की सुबह विमान दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई,हादसा तब हुआ जब विमान महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती रनवे पर लैड हो रहा था कि अचानक रनवे के समीप विमान क्रैश हो गया।विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ चार अन्य लोग सवार थे जिसमें केराकत तहसील के भैंसा गांव निवासी शिवकुमार माली की पुत्री क्रू मेंबर पिंकी माली मौजूद थी मौके पर मौजूद सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।परिजनों को घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से होते ही हड़कंप मच गया,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,वही विमान हादसे की जानकारी होने पर भैंसा गांव में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।लोगो ने कहा कि केराकत की होनहार बेटी का हम सब बीच से जाना बेहद ही दुखद व हैरान कर देने वाली बात है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोरों ने खाली पड़े घर को खंगाला, लाखों के बेशकीमती जेवरात व नगदी पर फेरा हाथ
शिवसेना के नेता है शिवकुमार माली
विदित ही की शिवकुमार माली चार भाईयों में दूसरे नंबर के है वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे है वर्तमान समय में शिवसेवा पार्टी में है।उनके दो पुत्री प्रीति माली,पिंकी माली व एक पुत्र करन माली है,पिंकी माली दूसरे नंबर की है।परिवार के सभी लोग मुम्बई में रहते है।और हालांकि पैतृक गांव भैंसा से उनका जुड़ाव है और समय समय पर उनका गांव आना जाना होता रहता है।परिजनों ने बताया कि पिंकी अभी दो माह पहले गांव आई थी और आधे घंटे घर पर रहकर परिजनों से मिल अभिनेता चिरंजीवी को रिसीव कर वापस मुम्बई लौट गई।बता दे कि पिंकी माली की शादी चार साल हो चुकी है।
प्लेन क्रेस की घटना दुखद है: राकेश अहीर
घटना की खबर होते ही परिजनों को ढांढस बधाने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश अहीर ने शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार सांत्वना दी।साथ ही उन्होंने कहा कि प्लेन क्रेस की घटना दुखद है जनपद की होनहार बिटिया अब हम सब बीच नहीं रही।दिल्ली में सदन चलने की वजय से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव स्वयं हमें फोन कर परिजनों से मिलने की बात को कही।उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी परिवार ने साथ है,इस अवसर पर सपा नेता नीरज पहलवान,सुरेश यादव,संतोष यादव,राजेश यादव,राजकुमार सरोज समेत आदि लोग मौजूद रहे।