BREAKING

Navi Mumbai News: काबिल व्यक्ति से कोई गलती हो जाए तो उसे माफ कर देना चाहिए : गोपाल महाराज

नया सवेरा नेटवर्क

नवी मुंबई. काबिल व्यक्ति से यदि थोड़ी त्रुटि हो जाये तो उसे त्याग नहीं देना चाहिए, बल्कि माफ कर देना चाहिए. डॉक्टर हजारों लोगों की जान बचाता है, यदि उससे थोड़ी गलती हो जाए तो उसे क्षमा कर देना चाहिए. अपनों का त्याग नहीं करना चाहिए. यह अमृत उद्गार सुप्रसिद्ध कथा वाचक गोपाल महाराज ने कोपरखैरने सेक्टर 1 से 4 गार्डन में में चल रही श्रीराम कथा के दौरान व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बेटी, बहन, गुरु और सहेली-मित्र के यहां खाली हाथ नहीं जाना चाहिए, कुछ उपहार साथ लेकर जाना चाहिए. यही सनातन का विधान है. उन्होंने कहा कि यदि आपके द्वार पर कोई सन्त आता है तो वह भी कुछ देकर ही जाता है.  

--संकट से केवल बचा सकता है तप

 महाराज ने कहा कि तप ही मानव को संकट से बचा सकता है. जीवन में आने वाले संकटों से मानव को विचलित नहीं चाहिए. जीवन जीने की कला पुरुषोत्तम श्री राम से सीखनी चाहिए. उनके आदर्शों पर चल कर जीवन को सफल बनाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विमान हादसे में जौनपुर की पिंकी माली ने गवांई जान, मुंबई में रहता है परिवार

पंडित गोपाल महाराज ने कहा कि राजा दशरथ द्वारा भगवान राम के राजतिलक की घोषणा सुन कर पूरे राज्य में खुशहाली और उमंग का वातावरण बन गया, लेकिन सुबह होते ही राम वन गमन की खबर पाकर पूरी अयोध्या स्तब्ध रह गयी. लेकिन भगवान राम ने 14 वर्ष के वन को सहर्ष स्वीकार कर लिया. बिना देरी किए राज-पाट छोड़ कर छोटे भाई लक्ष्मण, पत्नी सीता के साथ वन के लिए निकल गए.

--धन-संपदा के लिए भाई सगे भाई का बन जाता है दुश्मन

उन्होंने कहा कि आज जमीन एवं चल संपत्ति को लेकर भाई अपने सगे भाई का दुश्मन हो जाता है. धन संपदा के लिए हत्या करने पर उतारू हो जाता है. आज के मानव में धैर्य और संतोष नहीं है, इसी से व्यक्ति दुखी और परेशान है. महाराज ने कहा कि फूलों की शैया पर सोने वाले राम, लक्ष्मण और सीता वन में कंकड़, पत्थर और कुश की शैया पर रात बिताए, लेकिन वे विचलित एवं दुखी नहीं हुए. लेकिन मनुष्य को थोड़ा भी संकट या कष्ट होता है तो परेशान हो जाता है. वह संसार का सबसे दुखी प्राणी खुद को मान बैठता है.  कथा का समापन 29 जनवरी को होगा। इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान किया गया।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर  प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह  प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें