Mumbai News: एचएसएनसी विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह
गडकरी को डी.लिट. की मानद उपाधि
4,009 विद्यार्थियों को उपाधि, 42 को स्वर्ण पदक
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। हैदराबाद (सिंध) नेशनल कॉलेजिएट (एचएसएनसी) विश्वविद्यालय, मुंबई ने अपने चतुर्थ दीक्षंत समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी को पब्लिक सर्विस, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और देश बनाने में उनके योगदान को पहचान देते हुए डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर (Hon. D.Litt.) की मानद उपाधि दी। दीक्षांत समारोह में कुल 4,009 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। इनमें 3,481 स्नातक और 528 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का समावेश था। वहीं विभिन्न संकायों के 42 विद्यार्थियों को शानदार अकादमिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इस अवसर पर एचएसएनसी विश्वविद्यालय के प्रोवोस्ट अनिल हरीश एच(एस)एनसी बोर्ड के प्रेसिडेंट डॉ. निरंजन हीरानंदानी और एचएसएनसी विश्वविद्यालय, मुंबई की कुलपति कर्नल प्रो. हेमलता के. बागला, प्राध्यापक, स्टाफ, विद्यार्थी एवं विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।
ऊँचे लक्ष्य रखें विद्यार्थी : गडकरी
दीक्षांत समारोह के दाैरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सर्वप्रथम इस सम्मान के लिए एचएसएनसी विश्वविद्यालय को धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को ऊँचे लक्ष्य रखने, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी को अपनाने और मज़बूत नैतिक मूल्यों के साथ समाज में सार्थक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। अपनी ज़िंदगी के सफ़र से प्रेरणा लेते हुए, गडकरी ने विद्यार्थियों को याद दिलाया कि मुश्किलें सफलता की पहचान नहीं होतीं और लगन और कड़ी मेहनत से ऐसे रास्ते खुल सकते हैं जिनकी उम्मीद नहीं थी। देश बनाने में शिक्षा की भूमिका पर ज़ोर देते हुए, उन्होंने स्नातकों से ज़मीन से जुड़े रहने, समाज के प्रति ज़िम्मेदार रहने और बड़े पैमाने पर लोगों की भलाई के लिए समर्पित रहने की अपील की।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दो पक्षों में हुई कहासुनी हिंसक झड़प में हुई तब्दील
नितीन गडकरी ‘विज़नरी लीडर’ : हीरानंदानी
डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने गडकरी के ‘विज़नरी लीडरशिप’ और भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर में उनके बदलाव लाने वाले योगदान की तारीफ़ की, जबकि अनिल हरीश ने पब्लिक लाइफ में ईमानदारी, अकाउंटेबिलिटी और एग्जीक्यूशन के महत्व पर ज़ोर दिया, और गडकरी को खुद इन वैल्यूज़ का एक मज़बूत उदाहरण बताया।
शिक्षा से मिले विनम्रता व सेवा की प्रेरणा : कुलपति
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए, एचएसएनसी विश्वविद्यालय, मुंबई की कुलपति कर्नल प्रो. हेमलता के. बागला ने कहा कि 2020 में अपनी स्थापना के बाद सेएचएसएनसी विश्वविद्यालय की लगातार प्रगति की है। विश्वविद्यालय ने मूल्य-आधारित, मल्टीडिसिप्लिनरी और भविष्योन्मुखी शिक्षा पर ज़ोर दिया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि शिक्षा से विनम्रता, ज़िम्मेदारी और समाज की सेवा की प्रेरणा मिलनी चाहिए।
![]() | |
|
![]() |
| विज्ञापन |


%20222180%20%20CONTACT%20US%20-%209415234208,%207705805821,%209839155647.jpg)