BREAKING

Jaunpur News: जीवन मूल्यों को जागृत करता है संघ: डॉ. सुरेश

अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा 

सुइथाकला, जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को रूधौली बाजार में ‘हिंदू सम्मेलन’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में संपूर्णानंद महराज ने सनातन संस्कृति की रक्षा और हिंदू समाज की एकजुटता पर बल दिया। मुख्य वक्ता डॉ. सुरेश पाण्डेय (क्षेत्रीय संगठन मन्त्री अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली)ने कहा कि माँ मातृभूमि व पूर्वजों के सम्मान के साथ जीवन मूल्यों को आरएसएस  जागृत करने का कार्य करता है। 

यह भी पढ़ें | New Delhi News: समाज को अधिक मानवीय बनाना ही लेखन का उद्देश्य: पंकज मित्र

महन्थ बजरंग दास जी महराज ने कहा कि धर्म और संस्कृति का संरक्षण ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित कर सकता है। वहीं ज्योति सिंह ने सनातन धर्म को एक संपूर्ण जीवन पद्धति कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता व आगन्तुकों का आभार पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश वर्मा ने व्यक्त किया। संचालन रामसागर ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में उमाकांत,महेन्द्र गौतम,अवधेश दूबे,जितेन्द्र  सिंह,जगदम्बा वर्मा,सुरेश पाण्डेय, समेत भारी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने सामूहिक रूप से सांस्कृतिक पुनर्जागरण का संकल्प लिया।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें