BREAKING

Jaunpur News: एक सौ बीएलओ ने किया शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन

डीएम ने किया विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डा दिनेश चन्द्र के द्वारा तहसील शाहगंज के सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिको से क्रमवार डिजिटाइजेशन की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।

 विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से जुड़ी तकनीकी जानकारी प्रदान करते हुए निर्देशित किया कि डिजीटाइजेशन के दौरान मतदाता सूची 2003 से मैपिंग अवश्य करा ले।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया सुचारू रूप क्रियान्वित की जा रही हैं, डिजीटाइजेशन प्रक्रिया में बीएलओ के सहयोग के लिए सुपरवाइजर के रूप में लेखपाल, अध्यापक और पंचायत सहायक भी लगाये गये है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ग्राम विकास अधिकारी पर जानलेवा हमला

उन्होंने बताया कि जनपद मे 100 से अधिक बीएलओ के द्वारा शत-प्रतिशत डिजीटाइजेशन कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं, जिन्हे प्रशस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया गया है और भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग के द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तिथि बढ़ाई दी गई है। सभी मतदाता अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ, बीएलए को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दे। सभी बीएलओ उत्साहपूर्वक कार्य करते हुए समय से कार्य पूर्ण करें और इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागी बने। 

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में विधानसभा शांहगंज में उत्तम कार्य सम्पादित किये जाने पर उप जिलाधिकारी, बीएलओ, लेखपाल, अध्यापक और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यो की सराहना की।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें