Jaunpur News: ग्राम विकास अधिकारी पर जानलेवा हमला
प्रधान सहित कई आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
नया सवेरा नेटवर्क
रामनगर, जौनपुर। विकासखंड रामनगर के ग्राम दमोदरा स्थित अस्थायी निराश्रित गौशाला पर सोमवार सुबह ग्राम विकास अधिकारी संदीप कुमार पर हुए हमले की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। संदीप कुमार, जो वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने थाना रामपुर में तहरीर देकर ग्राम प्रधान अजीत सिंह व उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार घटना सुबह लगभग 10:30 बजे की है। संदीप कुमार अपने नियमित निरीक्षण के लिए गौशाला पहुंचे थे, जहाँ तीन गोपालक और हरशू पुत्र स्व. जयप्रकाश सिंह (वर्तमान प्रधान के रिश्तेदार) तथा सुजीत सिंह पहले से मौजूद थे। इस दौरान गोपालक राजेश सिंह ने मोबाइल देते हुए बताया कि प्रधान बात करना चाहते हैं। आरोप है कि जैसे ही संदीप कुमार ने फोन रिसीव किया, प्रधान अजीत सिंह ने उन्हें गालियाँ देते हुए कहा कि बिना अनुमति गौशाला में घुसने की हिम्मत कैसे हुई और जान से मरवाने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
विरोध करने पर आरोपित हरशू और सुजीत ने लाठी-डंडे से ग्राम विकास अधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया। इसी दौरान पीछे से कुछ और लोग भी पहुंच गए और लात-घूसों व डंडों से पिटाई की, जिससे उनके सिर, दोनों हाथों और पैरों पर गंभीर चोटें आईं। इस मौके पर मौजूद गोपालक व सफाईकर्मी राहुल भारती ने किसी तरह बीच-बचाव कर जान बचाई। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित संदीप कुमार ने घटना की सूचना तत्काल अपने खंड विकास अधिकारी रामनगर को फोन पर दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी प्रधान व उनके समर्थक जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। ग्राम विकास अधिकारी ने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी से प्रशासनिक अमले में रोष है। इस मामले में रामपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
