Jaunpur News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तेजीबाजार थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी रितिक शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी नेवढ़िया थाना तेजीबाजार, घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बरईपार मछलीशहर रोड के पुल के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

