Jaunpur News: फसल अवशेष (पराली) न जलाने हेतु किसानों को किया जा रहा है जागरूक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सिटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू (सीआरएम) योजना अन्तर्गत फसल अवशेष (पराली) जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराने तथा इसके न जलाने से मृदा स्वास्थ्य में होने वाले लाभों के प्रति जनपद के कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त विकास खण्डों की समस्त न्याय पंचायतों में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रचार वाहन को चेयरमैन डीएससीएफ धनञ्जय सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर हिमांशु पाण्डेय, उप कृषि निदेशक, कमलनजीत सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी-द्वितीय, अमित कुमार, उप सांख्यिकी कृषि प्रसार अधिकारी, रमेश चन्द्र यादव उप परियोजना निदेशक ‘आत्मा’ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
%20%E0%A4%A8%20%E0%A4%9C%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%B9%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A5%81%20%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%20%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%20%E0%A4%9C%E0%A4%BE%20%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A4%BE%20%E0%A4%B9%E0%A5%88%20%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%95.jpg)

