Jaunpur News: पैतृक संपत्ति विवाद में महिला से मारपीट पुलिस जांच में जुटी
नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव में पैतृक मकान के रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता शांति चौहान पत्नी संजय चौहान ने इस संबंध में कोतवाली में आरोपियो के विरुद्ध तहरीर दी है। उदयचन्दपुर निवासिनि शांति चौहान का आरोप है कि उनके पुस्तैनी मकान का बंटवारा काफी पहले ही हो चुका है और वह अपने हिस्से में परिवार सहित रह रही हैं। विपक्षी राजनाथ चौहान ने उनके मकान के मुख्य द्वार के सामने जबरन पक्की दीवार बनाकर रास्ता बंद करने का प्रयास किया, जिसकी सूचना पीड़ित ने 112 पर फोन करके दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाया दिया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस के जाते ही विपक्षियों ने दोबारा दीवार बनाना शुरू कर दिया। जब शांति चौहान उन्हें रोकने पहुंचीं तो विपक्षियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना में घायल शांति चौहान ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर दी। केराकत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। सभी के कागजात समेत दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। राजस्व टीम से मामले की भी जांच कराई जाएगी।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)