BREAKING

Jaunpur News: डीएम ने SIR के संबंध में मतदाताओं से की वार्ता

Jaunpur News DM talks to voters regarding SIR
मतदान केंद्रों और सूचना प्रपत्र के वितरण कार्यों का किया निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 372-केराकत में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत हो रहे कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  इस दौरान मतदान केंद्र संख्या 1-इटैली तथा मतदान केंद्र संख्या 13-गद्दीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने बीएलओ द्वारा सूचना प्रपत्र के वितरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पैतृक संपत्ति विवाद में महिला से मारपीट पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने संबंधित बीएलओ उमाकांत मौर्य एवं जितेन्द्र कुमार के अभिलेखों का परीक्षण किया गया तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (S.I.R.) की प्रगति के संबंध में मतदाताओं से वार्ता की गई। निरीक्षण में पाया गया कि बूथ संख्या 1 (इटैली) के बीएलओ द्वारा अब तक 92 एन्यूमरेशन फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं, जो बीएलओ ऐप पर प्रदर्शित कर दिए गए हैं। बूथ संख्या 13 (गद्दीपुर) के बीएलओ द्वारा 95 एन्यूमरेशन फॉर्म वितरित कर ऐप पर अपलोड किए जा चुके हैं। इस दौरान मतदाता सीमा देवी ने बताया कि उनके परिवार के 4 सदस्यों को एन्यूमरेशन फॉर्म प्राप्त हुए हैं। फॉर्म भरने की प्रक्रिया को जिलाधिकारी ने स्वयं समझाया।

निरीक्षण में कार्य की प्रगति संतोषजनक

Jaunpur News DM talks to voters regarding SIR

बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पर गणना प्रपत्र की प्राप्ति के उपरांत प्राप्तकर्ताओं से हस्ताक्षर भी कराए गए हैं। निरीक्षण में कार्य की प्रगति संतोषजनक पायी गई। जिलाधिकारी द्वारा ईआरओ केराकत को निर्देशित किया गया कि सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को और अधिक गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि कार्य की गुणवत्ता और दक्षता में और सुधार हो सके। साथ ही, उन्होंने सभी राजनैतिक दलों एवं मतदाताओं से अपील की कि वे इस निर्वाचन कार्य को सकारात्मक दृष्टिकोण से लेते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करें, जिससे मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाया जा सके। इस अवसर पर ईआरओ केराकत शैलेन्द्र कुमार, बीडीओ अस्मिता सेन सहित अन्य उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें