Jaunpur News: साहब: विपक्षी मुख्य द्वारा पर दिवाल बना कर रास्ता अवरुद्ध करने का कर रहे है प्रयास
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव निवासी शांति पत्नी संजय चौहान कोतवाली में नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया कि पारिवारिक पुस्तैनी मकान है जिसका बटवारा हो गया।बंटवारे के मुताबित अपने हिस्से में सपरिवार काबिज है।बुधवार को विपक्षियों द्वारा मकान के मुख्य द्वार के सामने जबरन अवैध तरीके से पक्की दिवाल बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर रहे थे जिसकी शिकायत पुलिस से की गई पुलिस मौके पर आई और दिवाल बनाने से मना कर के वापस लौट गई।विपक्षियों द्वारा गुरुवार की सुबह दोबारा दिवाल बनाने लगे,दिवाल बनाने से द्वारा मना करने पहुंची तो विपक्षी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात घुसो व डंडा ईट से मारने पीटने लगे।बीच बचाव करने पहुंची शिवानी को भी मारे पिटे।वही पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।

