Jaunpur News: योग को जीवन पद्धति का बनाए अभिन्न अंग : प्रो. श्रीप्रकाश सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शिक्षक शिक्षा विभाग, तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा आयोजित 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सत्य प्रकाश सिंह, अध्यक्ष, प्रबंधन समिति ने अपने संबोधन में योग को दैनिक जीवन में अपनाने पर बल दिया और इसे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के संवर्धन के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. विजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने योग के शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा व्यावहारिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुधांशु सिन्हा ने आये हुए अथितियों का स्वागत करते हुए कहा कि विभाग द्वारा किया गया यह प्रयास छात्र एवम शिक्षकों के लिए अत्यंत सार्थक है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस ने सेवईनाला बाजार व सरैयां मोड़ पहुचकर 20 दुकानदारों पर की जांच पड़ताल
सफल संचालन में विभाग के अनेक प्राध्यापकों का भरपूर सहयोग रहा, जिनमें प्रोफेसर रीता सिंह, प्रोफेसर श्रद्धा सिंह, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार पांडेय, डॉ. गीता सिंह, डॉ. सीमांत कुमार राय, डॉ. अंजु श्रीवास्तव, एवं डॉ. निधि सिंह आदि मौजूद रहे। योग सत्रों में योग अनुदेशक अचल हरिमूर्ति, राज कुमार यादव एवं जगदीश द्वारा विभिन्न आसनों, प्राणायाम, ध्यान, तनाव प्रबंधन तकनीकों तथा योगिक जीवनशैली पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रतिभागियों में अजीत कुमार, वैष्णवी, श्वेता, रमेश कुमार आदि ने अपने योग शिविर संबंधी अनुभवों को साझा किया और विशेषज्ञों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से लाभान्वित होकर योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। इस 5 दिवसीय योग कार्यक्रम का संचालक डॉ. वैभव सिंह ने किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समन्वयन किया। अंत में अतिथियों, प्रशिक्षकों और सभी प्रतिभागियों का आभार प्रोफेसर अजय कुमार दुबे द्वारा व्यक्त किया गया।


