BREAKING

Jaunpur News: पुलिस ने सेवईनाला बाजार व सरैयां मोड़ पहुचकर 20 दुकानदारों पर की जांच पड़ताल

दुकानों पर बैठाकर शराब पीते हुए मिलने पर कार्यवाही की दी गई हिदायत

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद थानाध्यक्ष प्रकाश शुक्ल शुक्रवार शाम को सेवई नाला बाजार व सरैयां मोड़ में पहुचकर कई दुकानदारों पर शराब पीने की जांच पड़ताल की गई। शुक्रवार शाम को थानाध्यक्ष जफराबाद प्रकाश शुक्ल फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के सेवईनाला बाजार व सरैयां मोड़ पर पहुच गए। इस दौरान पुलिस ने लगभग 20 चाय पान की दुकानों पर पहुचकर जांच की कोई दुकानदार अपने दुकान पर बैठाकर किसी को शराब तो नही पिला रहा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राजमार्ग पर अण्डरपास के लिए विधायक से मिले ग्रामीण

 पुलिस ने लगभग डेढ़ घंटे तक जांच पड़ताल की। हालांकि किसी दुकान पर पुलिस को शराबी नही मिले। थानाध्यक्ष जफराबाद श्री प्रकाश शुक्ल ने कड़ी हिदायत देते हुए दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि यदि शराब पीते या कोई माहौल खराब करते हुए मिलेगा तो उचित कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उप निरीक्षक नागेंद्र कुमार सिंह, पंकज पुरी, तेज बहादुर सिंह, प्रदीप यादव मौजूद रहे।


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें