BREAKING

Jaunpur News: 48वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रामपुर में भव्य शुभारंभ

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। रामपुर ब्लॉक में आयोजित 48 वीं रामपुर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री सहदेव इंटर कॉलेज, भोड़ा के मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के अंदर खेल के प्रति दिखे उत्साह और जोश की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित होती है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर रंगोली का भी निरीक्षण किया गया। सबसे सुंदर रंगोली बनाने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी, रामपुर अश्विनी सिंह ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री सहदेव इंटर कॉलेज, भोड़ा के प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के सहयोग से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। ग्राम सभा के ग्राम प्रधान द्वारा भी प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

प्राथमिक विद्यालय कबड्डी (बालिका वर्ग) का फाइनल  मैच  न्याय पंचायत बनिडीह बनाम पृथ्वीपुर के बीच हुआ। प्राथमिक विद्यालय कबड्डी (बालक वर्ग)फाइनल मैच पृथ्वीपुर बनाम नोनारी के बीच हुआ।उच्च प्राथमिक विद्यालय कबड्डी (बालक वर्ग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय 50 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में अरी के हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में नैंसी ने प्रथम स्थान, 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में नैंसी ने प्रथम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) रितु ने  प्रथम स्थान, 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) विजय बनवासी  ने प्रथम, 400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) विशाल ने प्रथम 600 मीटर दौड़ (बालक वर्ग)  में विपिन पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राजमार्ग पर अण्डरपास के लिए विधायक से मिले ग्रामीण

प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, दौड़, वॉलीबॉल, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। खेल व्यायाम शिक्षक अमित सोनकर, टीम मैनेजर अनुराग सत्यार्थी, टी.पी.एल. स्पोर्ट्स टीम, सभी टीम कोच एवं अध्यापकों का योगदान सराहनीय रहा। बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और उत्कृष्ट खेलभावना का प्रदर्शन किया।

विज्ञापन


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें