BREAKING

Jaunpur News: कृपाशंकर ने बच्चों को बताया देश के प्रति सरदार पटेल का योगदान

Jaunpur News: Kripashankar told the children about Sardar Patel's contribution to the country.

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बदलापुर विधानसभा में विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा आज गांधीनगर से महाराजगंज तक रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। 8 किलोमीटर तक की पदयात्रा में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। जगह-जगह पद यात्रा का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। देश भक्ति से गूंजते गीतों के बीच हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने पदयात्रा के दौरान सड़क के किनारे हाथों में तिरंगा लेकर खड़े प्राइमरी स्कूलों के बच्चों से काफी देर तक बातचीत की। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जनपद स्तर युवा उत्सव / विज्ञान मेला में तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज का रहा दबदबा

इस दौरान उन्होंने बच्चों को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में जानकारी दी।सरदार वल्लभभाई पटेल के मुख्य कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बच्चों को बताया कि भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने भारत के सभी 562 से अधिक रियासतों का भारत में विलय कराया, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की नींव रखी और अखिल भारतीय सेवाओं की शुरुआत की। खासकर हैदराबाद, जूनागढ़ और कश्मीर जैसे जटिल मामलों को सुलझाने का काम किया। इस अवसर पर उपस्थित राज्यसभा सांसद तथा महिला आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह तथा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भी काफी देर तक बच्चों से बातचीत की।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें