Jaunpur News: युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति रहना चाहिय समर्पित: एसडीएम
3 छात्राओं ने एक दिन की एसडीएम बनकर सुनीं फरियाद
प्रशासनिक सेवा में कितनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की होती है जरूरत: छात्राएं
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुफ्तीगंज के डॉ राम मनोहर लोहिया शासकीय महाविद्यालय की बीए सेकेंड छात्रा सेजल पाण्डेय, अफसाना बानो व गुड़िया विश्वकर्मा बुधवार को एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी बनी। तहसील परिसर में बनी तीनों एसडीएम ने न सिर्फ एसडीएम की कुर्सी संभाली, बल्कि फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके निस्तारण का निर्देश भी दीं। तीनों ने बताया कि उसका सपना आईएएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना है।
उन्होंने कहा कि एक दिन की एसडीएम बनकर उसे यह अनुभव हुआ कि प्रशासनिक सेवा में कितनी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की जरूरत होती है। इस दौरान एसडीएम शैलेंद्र कुमार ने तीनों छात्राओं को सिविल सेवा की तैयारी के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए और उसे सफलता के लिए प्रेरित किया। एसडीएम ने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए।
सेजल पाण्डेय, अफसाना बानो, गुड़िया विश्वकर्मा जैसी मेधावी छात्राएं प्रशासनिक सेवा में जाएंगी तो समाज को दिशा मिलेगी। इस अवसर पर तहसीलदार अजीत कुमार, नायब हुसैन अहमद, स्टेनो पंकज यादव, कानूनगो सुरेश चंद्र यादव, लेखपाल राजेश बाबू, नवनीत सिंह, सतीश कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


