Jaunpur News: एक दिन के लिय प्रधानाचार्या बनीं छात्रा तनुश्री
चन्दन अग्रहरि @ नया सवेरा
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील अन्तर्गत बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोड़िला गांव में स्थित एडीवीएम कॉन्वेंट स्कूल में नारी शक्ति 5.0 अभियान के तहत एक पहल की गई। विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए छात्रा तनुश्री पाण्डेय को एक दिन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य नियुक्त किया। उन्होंने कार्यभार संभाला।
क्षेत्र के कुड़ियारी निवासी तनुश्री पाण्डेय पुत्री संतोष पाण्डेय ने पूरे दिन विद्यालय की जिम्मेदारियां बखूबी निभाई। उन्होंने सुबह की प्रार्थना सभा का संचालन किया। शिक्षकों से बैठक करक अनुशासन व पढ़ाई की समीक्षा भी किया। एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनी तनुश्री पाण्डेय का विद्यालय के प्रधानाचार्या अर्चना श्रीवास्तव ने बुकें देकर के स्वागत किया। साथ ही कहा कि यह पहल नारी शक्ति 5.0 के तहत की गई है, ताकि बेटियां यह महसूस करें कि वे किसी भी जिम्मेदारी को संभालने में सक्षम हैं। तनुश्री ने यह साबित कर दिया कि लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं। तनुश्री ने कहा कि आज का दिन उनके लिए यादगार रहेगा। वहीं विद्यालय के निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने एक दिन के लिए प्रधानाचार्या पद पर आसीन तनुश्री पाण्डेय को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

